POETRY
Poems- Poetry- Hindi - English Life never rhymes, but poetry does. It soothes our hearts. Sometimes medicine and sometimes a meditation; poetry never fails to impress. This segment comprises of poetry by Ramta Jogi. It deals with Hindi and English languages Check out my other pages
My works on the website:- Quotes- Poetry- Book Review- Stories - Best Content Creator
YouTube Channel:- Aakash Joshi
Facebook Page:- Ramta Jogi
Instagram Page:- Login • Instagram
-
Galat | Hindi Poetry
Best Hindi Poetry – “Galat” – Vblog
Path galat the, Rath galat the,
Jivan me liye sankalp galat the,
Galat tha vo daur, mere liye
Us dur ke waqt galat the
Galat thi vo baarish ki bundein,
Vo lehron ke shoor galat the,
Galat the vo bhoor subah ke andhere,
Vo shaam ke ujale galat the
Galat thi vo apno ki berukhi ,
Vo geron ke apnepan galat the
Galat the vo pyaar bhare afsaane,
Vo nafrat ke zamane galat the
Galat the vo sapne suhaane,
Vo hakikat ke paemane galat the
Galat thi vo sahi soch zindagi ki,
Us sahi soch ke har mayne galat the
@ramta jogi
Best Hindi Poetry – “Galat” – Vblog
-
Hindi Poetry| Video |Mera Gaon, Mera Shehar
Mera Gaon, Mera Shehar |Hindi Kavita | Hindi Poem | Lockdown Poem Mera Gaon, Mera Shehar Hindi Poetry
Lockdown has trapped us within the boundaries of our home.
This Hindi poetry “मेरा गांव मेरा शहर” compares the situation of a city during the lockdown and a village in general.
Do subscribe to the channel for more such videos.
YouTube Link: https://www.youtube.com/AakashJoshi
For more such work, visit Ramta Jogi
-
Hindi Poem: मेरा गांव मेरा देश
मेरा गांव मेरा देश by Ramta Jogi #Lockdown
मेरा शहर आज-कल मेरे गांव सा लगता है,
सड़कें खाली, गलियां सुनसान,
बिखरे पत्ते,राह में 1-2 इंसान,
मेरा शहर भी मेरे गावं की तरह,
न जाने क्यों हो गया वीरान ?सूरज की किरणे अब चुबती कहाँ है ?
सांज के साये अब कहाँ रास आते हैं ?
वो रोड पे जलते खम्बे,
अब कहाँ किसी को राह दिखते हैं ?उगते है दिन जल्दी बड़े,
बड़े देर से ढल जाते है,
वो पेड़ तले बैठ के होती थी जो बाज़ियां,
वो ताश के पत्ते अपनी छतों पे खेलते नज़र आते है ,
तारीखों का ख्याल कहाँ
हफ्ते, 1 दिन सामान बीत जाते हैंशब्द भूले जा रहे?
सपने सपनों में व्याकुल है,
आवाज़ गले से कर रही खलल ,
न जाने ये केसा माहौल है ?जब गौर से देखा, तो समजा ,
ये शहर लगता है तो मेरे गांव सा ,
मगर है मेरा गावं नहीं !!मेरे गावं में एकांत है, तन्हाई कहाँ ?
उसकी ख़ामोशी भी अक्सर, मीठे सुर सजाती हैं,
कड़क धुप में, उड़ती रेत भी,
एक इतर की खुसबू छोडे जाती है.खाली सड़कें, गिने चुने लोग ,
खुद की आज़ादी में खुश हैं !!
वीरानीयत लगती है जो शहरों को ,
उन बातों का मेरे गावं को कहाँ दुःख है !!मेरा शहर इस सादगी से अंजान है
अपनी तन्हाई का ये एक लौता मेहमान है,
इसे खुद में रह के जीने की आदत कहाँ ,
खुद से रहता हैं मायूस अक्सर,
ये लोगों के शोर गुल से ही तो जवान हैमेरा गावं वो बूढ़ा बाप है ,
जो बच्चे को विलायत भेज के ,
चैन की नींद सो रहा,मेरा शहर वो बच्चा हैं,
जो अकेले,
तनहा रो रहाFor more such content, visit Ramta Jogi
#Curfew #Lockdown #Gaon #Desh
-
Poem: पिशाच (Pishach) !!
Poem : Bhoot – Pishach (Ghost)
पिशाच !! by Ramta Jogi
वो शाम के 7 बजे , कलम मेरी थम जाती है ,
पूजा करने माँ जब मेरे, कमरे में आजा ती है ,
नादाँ मैं !! इस खलल को,समाज कभी न पाया ,
क्यों लिखा जो किरदार उस वक़्त ,वो रहा अधूरा साया ?फिर देर रात एक अंजनी खनक सुनाई देती है ,
कानो को मेरे, कुछ लोगों की आवाज़ सुनाई देती है,
धीमे धीमे इन शोरों से नींद मेरी उड़ जाती है
आँख खुलते ही नज़र मेरी ,
खिड़की से कोठरी की और जाती है ,माँ कहती है उसमे एक बूढी औरत रहती थी ,
करती घर का काम वो दिन में, रात को उस में सोती थी,
करते करते काम वो एक दिन, खुदा को प्यारी हो गयी,
गयी जबसे वो छोड़ , ये कोठरी पराई हो गयीभईया कहते है उस खंडर में एक खौफ छुपा रहता है ,
जाता नहीं कोई वहां, एक डर बना रहता है
मुझको भी जाने की सख्त मनाई है उस खंडर में
न जाने वहां ऐसा तो कौनसा बवंडर दबा रहता है ……सो रहे हैं घर के सब , किसी को कुछ भी खबर नहीं
बीच्च रात्रि की इन गुंजो का, किसी पे कोई असर नहीं !!
कदम तड़पते हैं मेरे , उठकर वहां जाने को ,
उस आवाज़ को पहचान ने को, उन चेहरों को जान ने को2 कमरे छोड़, एक मंदिर को रास्ता जाता है ,
मंदिर के पीछे से उस कोठरी का दरवाज़ा आता हैघबराते घबराते मेरे कदम उस और बढ़ते है ,
वो सिसकियाँ भरे सनाटे ,
हवा में और डर पैदा करते है ,
रात की चादर ओढ़े उस लांटेन संग ,
मेरा साया भी मेरा पीछा करता है ,
जैसे जैसे मैं आगे बढ़ूँ,
अपने साये से भी डर लगता है
धड़कने तेज़ होते होते ,
मेरी आहटों से मिल सी जाती है ,
कुछ कहना चाहती है ये ख़ामोशी , \
मगर कुछ कह नहीं पाती हैकिवाड़ पे पहुँच जाते ही,अँधेरा और बढ़ जाता है ,
साया खो जाता है ,लांटेन बुज जाता है ,
खोल किवाड़ मैं अँधेरे में उस कुटिया को घूरता हूँ
माचिस से लांटेन चलाके,
उन आवाज़ों को ताकता हूँ ,अनजान उन चेहरों को देख, निशब्द हो जाता हूँ
चीख अंदर दबी रहती है,अपनी ज़बान खोयी सी पाता हूँ ,एक बूढी औरत है वहां, जो जानी पेहचानी लगती है ,
माँ जैसे सुनती थी, बिलकुल वैसी दिखती है ,
उसके साथ बैठे लोग ,
मेरी अधूरी कहानी के किरदार से लगते है ,
वो रिक्शा वाला, वो पनवाड़ी ,
वो दुब के मर गए थे जो बच्चे ,
जैसे मैने सोचे थे, ये चेहरे वैसे लगते है ,डरे हुए है वो चेहरे अब
चीखने को तत्पर है ,
ये वो भूत – पिचाश, हम कहते जिनको ,
इन चेहरों पे तो उल्टा डर है
श्याद ये मरे हुए लोग ,
डराते नहीं ,
अँधेरे से खुद डरते है ,
भटक ते है घर घर
अपने अंत को तरसते हैं
खुद को दूर भगाने को ,अपनी कहानी ख़त्म कराने को
ये इंसान की ओर आते है ,
डरता देख इंसान को, फिर
ये चीख़ते हैं चिल्लाते हैं ,अब मैं जीवित और ये मृत ,
चेहरे एक दूजे के ताकते हैं ,
मेरी कहानी से ही होगी ,
इनकी कहानी ख़त्म और पूरी ,
आँखों से ये कहते मुझको ,
चेहरे से बतियाते हैं ,
छोडे जो किरदार अधूरे ,
कल उनको पूरा करना होगा ,
भुत पिचाश ये हमारे जीवन के ,
अपना अंत हम से मांगते है@ रमता जोगी
For more such poetry, visit Ramta Jogi
Poem : Bhoot – Pishach (Ghost)
-
Stalker !!
Stalker.. by Ramta Jogi
Poem: Stalker
With the slightest touch,
The phone activates,
Login into the account,
She scrolls,
Clicks and moves through the searches,
Opens the page,
The notifications there will never share her identity,
It will not show who the visitor is,
In the utmost secrecy, she scrolls the posts.
One by one;
The posts there deals with emotions,
Unrequited love, Heartbreak, Life,
All posts have one thing in common,
Herself;
The posts are her past, her present;
Her existence, and at times her disguised personality,
She may not be the one defined in those words, but in parts, she is there.
Staring on the page and scrolls.
Reads them and stops for a moment,
To let it sink in her,
And realize how much of it is related,
Slowly with each post,
She associates more with her past and
Even her present too;
She reads and in intervals she smiles,
In the middle of it, the page has her words,
Even her dialogues quoted,
Some posts remind her,
Of a particular moment,
A particular day, an hour,
Reminds her of the innocent times,
Her stupidity, childishness,
Even her turbulent state,
At times the words make her feel,
That she doesn’t even know that self of her,
Which the words are able to describe,
She reads and in intervals she smiles
She is not a frequent visitor there,
It is only her last resort to self.
When the foreign snow becomes difficult to bear,
Or the heat of past haunts to be heard,
Or when she remembers who he was,
Who wrote her,
She silently stalks the page.
She loves them
But never likes.
She remains hidden from her presence there,
She is a stalker.
A stalker of her own world,
Her life, herself
She stalks the world of those words,
The words that define her,
The words she owns…
For more such poetry, visit Ramta Jogi