-
Unrequited Love l Hindi Poem l ramtajogi.co.in
Hindi Poetry l Unrequited Love l ramtajogi.co.in
चल किसी कहानी का
एक पन्ना लिखते हैं
और उसे वहीं,
उस पन्ने की
आखिरी लकीर पर
लाकर,
अधूरा,
खुला
छोड़ देते हैं ।जो उसे
जब पढ़ेगा,
उस कहानी को ,
अपनी जबान में,
अपनी सोच से,
अपने आप जैसी बना लेगा,
और खुश रहेगा ।@ramtajogi
For more poems, visit Ramta Jogi
Image courtesy: Istock Photo
-
The relationship in the times of Social Media: Hindi Poetry: ramtajogi.co.in
The relationship in the times of Social Media
वो एक घर के,
दो कमरों में,
दो चेहरों की आंखों में,
झलक रही है ,
फोन की स्क्रीन,
की जिसमे चल रहा है,
एक नाटक,
जो की तुमको,
तुम्हारी ही कहानी से,
दूर लेके कहीं जा रहा है।की जिसमे भ्रम दिखाया जा रहा है,
की है ये दुनिया खुश बहोत,की जिसमे दर्द बांटा जा रहा है ,
की है ये सब विनाश की और,वो दो चेहरे,
हर दर्द की खबर को नकार के,
उसे अफवाह मान, स्वीकार के,
उन खुश चेहरों में अपनी नाकामी ढूंढते है ,
“लाइक” कर उन तस्वीरों को,
खुद को ” अनलाइक” करते घूमते है ,इस फोन की दुनिया से लौटेकर जब,
वो हकीकत में आते है,
थकी इन आंखों को आराम देने,
फिर आंखें मूंद सो जाते है,
इसी बहाने,
एक भ्रम से दूजे सपने में
वो दोनो चेहरे खो जाते है,वो एक कमरे के दो चेहरे,
एक दूजे को देखना,कहीं भूल गए हैं।
For more such works, follow Ramta Jogi
Picture courtesy : Adobe Stock
Social Media
-
Hindi Poetry: Ghar l घर l ramtajogi
Hindi Poetry: Ghar l घर l ramtajogi
वो किवाड़ों पर रंग अब नया है,
खिड़कियों में कुंडी भी लग गई।
बगीचे में बो दिए है बीज आम के,
वो खंडर सी जो थी दीवारें,
वो भी अब सज गई ।वो गांव का घर अब रहने को तैयार है ,
मगर उसमे रहने वाला नहीं रहा ।उस घर को अब जरूरत है लोगों की,
मगर उस घर की जरूरत अब रहीं कहां?Written by @ramtajogi
For more such content, scroll through Ramta Jogi
Image courtesy Art Station
-
Hindi Poetry: Ishq aur Waqt
Ishq aur Waqt
चल इश्क को एक मौका देते हैं,
होने का,
उसे दिन भर की बातें बताने में,
बांधते नहीं है,
उसे देर रात तक,
जगा कर नहीं रखते,
बे वजह,
उसे सोने देते हैं,
क्या पता,
सपनों में,
ये इश्क और ज्यादा,
सुंदर दिखे ।चल इश्क को एक मौका देते हैं,
होने का,
इसे मिलने की वजह नहीं बनाते,
इसे खुशी का जरिया नहीं बताते ,
लोगों की बातों से दूर रखते हैं इसे,
इसे चर्चा का विषय नहीं बनाते,
महफूज रखते हैं इसे,
अपने अंदर कहीं,
जैसे हकीकत रखती है,
सपनों को lचल इश्क को एक मौका देते हैं,
होने का,
इसे हर एक पल में जीते हैं,
हसी में तोलते हैं,
रिश्तों की बातें न कर के,
समय के दायरे में न बांध कर,
इसे जसबातों में मोलते हैं,
क्या पता,
कभीं कहीं,
किसी मोड़ पर,
ये जज़्बात ही ,
साथ जीने की,
वजह बन जाए ।चल इश्क को एक मौका देते हैं,
होने का,Ishq aur Waqt – Written by @ramtajogi
For more such works, visit Ramta Jogi website.
-
Youtube Video: Sarkar Aur Hum | Sushant Rhea aur Kangana OR Corona, GDP and Border
Sarkar Aur Hum | Sushant Rhea aur Kangana
What is more important for the country?
Is it Drugs? Rhea? Kangana? Sushant? OR
COVID? GDP? Farmer Suicide? and BORDER Issues?
Are we intentionally ignoring these issues or we are made to ignore them?
I respect the emotions of people but it is better not to ignore the real issues lying at our end. People are losing jobs and COVID cases are increasing day by day. It is better if some attention is given to this debate too. Let us not get deceive by our emotions in not highlighting the core issues of the country. This poem is a take on such issues. #Kangana #Rhea #Sushant #GDP #Corona #Border
Facebook: https://www.facebook.com/ramtajogi20
Instagram: https://www.instagram.com/ramtajogi20
For more poetry, @ Ramta Jogi Poetry
SUBSCRIBE TO THIS CHANNEL HERE: https://www.youtube.com/AakashJoshi
Background Music: iMovie / GarageBand
Sarkar Aur Hum | Sushant Rhea aur Kangana