Amrita Pritam aur Tum Image Courtesy: Artykite
POETRY

Amrita Pritam aur Tum: Self Love: Hindi Poetry

Amrita Pritam aur Tum: Self Love: Hindi Poetry

जब दिन थका हो और रातें सहमी हो
सुस्त सा हो मौसम और अंदर बेचैनी हो,
अंधेरा जब अक्स छुपाए
आईना कोई छवि न दिखाए,

तब बिस्तर के बगल में रखा,
वो लैंप जला लेना,
जिसपर लगी अमृता प्रीतम की तस्वीर,
बगल में रखी फोटो फ्रेम पर एक रोशनी डालेगी,
जिसपर, अल्फाज़ ऐ जोगी लिखा होगा ।
अमृता की रोशनी में जब,
तुम उस तस्वीर के शब्दों में खुद को पढ़ोगी
तो जान जाओगी की ,
तुम हो कौन।

For more such content, visit Ramta Jogi Poetry

Image Courtesy: Artykite

Follow us

Subscribe